सुप्रीम कोर्ट जज कृष्ण मुरारी ने श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ में विधिप्रभा 2023 का किया उद्घाटन

सुप्रीम कोर्ट जज कृष्ण मुरारी ने श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ में विधिप्रभा 2023 का किया उद्घाटन

सुप्रीम कोर्ट जज कृष्ण मुरारी ने श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ में विधिप्रभा 2023 का किया उद्घाटन

_कानून के विद्यार्थियों की समाज के प्रति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी–सुप्रीम कोर्ट जज कृष्ण मुरारी

* संवाददाता

    मीरा रोड :  सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री कृष्ण मुरारी ने आज बतौर मुख्य अतिथि श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ, मीरा रोड में पहले राष्ट्रीय कानून महोत्सव, विधिप्रभा 2023 का शानदार उद्घाटन किया।

   राहुल एजुकेशन की तरफ से चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने स्मृति चिन्ह देकर श्री कृष्ण मुरारी जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज मिश्र का भी राहुल एजुकेशन की तरफ से सम्मान किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले लोगों में सुप्रीम कोर्ट के जज श्री कृष्ण मुरारी, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्र, राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी,राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी, मुंबई हाई कोर्ट के वकील एडवोकेट राजकुमार मिश्र तथा राहुल हायर एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ एन एन पांडे का समावेश रहा।

      लॉ कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रमुख अतिथि श्री कृष्ण मुरारी ने कहा कि आप सभी भारतीय कानून का भविष्य में रक्षक बनेंगे। साथ ही आपके कंधों पर एक मजबूत समाज और राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कानून से जुड़ी हुई अनेक महत्वपूर्ण बातों को छात्रों से साझा किया। सुप्रीम कोर्ट के जज को अपने बीच पाकर छात्रों ने खुद को गौरवान्वित महसूस किया।

   पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि  सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश के आगमन से न सिर्फ कार्यक्रम को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है अपितु पूरा मीरा भायंदर गर्व की अनुभूति कर रहा है।