"श्री राम मंदिर भव्य अक्षता कलश यात्रा" का  बोरीवली में भव्य आयोजन हुआ

"श्री राम मंदिर भव्य अक्षता कलश यात्रा" का  बोरीवली में भव्य आयोजन हुआ

"श्री राम मंदिर भव्य अक्षता कलश यात्रा" का  बोरीवली में भव्य आयोजन हुआ
- सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे और नीरव मेहता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग यात्रा में हुए शामिल

* अमित मिश्रा

     बोरीवली : बोरीवली में 'श्री राम मंदिर भव्य अक्षता कलश यात्रा' का भव्य आयोजन आयोजन किया गया। इस आयोजन में बोरीवली के लोकप्रिय भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी और बोरीवली के विधायक सुनील राणे ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और यात्रा में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और श्री राम भक्त नागरिकों के साथ शामिल होकर सबका उत्साह बढ़ाया।

   यह भव्य श्री राम मंदिर भव्य अक्षता कलश यात्रा बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर स्थित साईंबाबा मंदिर से शुरू हुई और बोरीवली सब्जी मार्केट, जाम्बली गली से होते हुए और अंत में शिंपोली स्थित अंबाजी माता मंदिर परिसर में समाप्त हुई।

  यात्रा में उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे , अंजली ताई खेड़कर, पूर्व नगरसेविका रेशमा नेवले, पूर्व नगरसेवक प्रवीण शाह, अमित व्यास, प्रसिद्ध समाजसेवी और ख्यातनाम व्यवसायी नीरव मेहता तथा जयशीर पाटिल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । यात्रा के अंत में  सभी गणमान्य लोगों ने बोरीवली के प्रख्यात अम्बाजी धाम  में माता अम्बाजी की दिव्य मूर्ति  के दर्शन किये।