CBSC बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में ठाणे जिले की टॉपर रही हिमाक्षी दुग्गड का भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे ने किया सत्कार

CBSC बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में ठाणे जिले की टॉपर रही हिमाक्षी दुग्गड का भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे ने किया सत्कार

CBSC बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में ठाणे जिले की टॉपर रही हिमाक्षी दुग्गड का भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे ने किया सत्कार

* अमित मिश्रा

    मीरा रोड : मीरा-भाईंदर निवासी प्रतिभाशाली छात्रा हिमाक्षी दुग्गड दसवीं (सीबीएसई बोर्ड)  की परीक्षा में सिर्फ मीरा-भाईंदर ही नहीं बल्कि पूरे ठाणे जिले में प्रथम क्रमांक हासिल कर टॉपर रही तथा मुंबई डिवीजन में भी हिमाक्षी ने द्वितीय क्रमांक अर्जित किया है। हिमाक्षी को दसवीं की परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट अंक प्राप्त हुए हैं , अतः हिमाक्षी से मिलने और उसका अभिनंदन करने वालों का हिमाक्षी के घर पर तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के प्रवक्ता शैलेश पांडे भी हिमाक्षी के निवास स्थान पर पहुंचे औऱ शॉल तथा पुष्प गुच्छ देकर हिमाक्षी का सत्कार करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

   टॉपर छात्रा  हिमाक्षी दुग्गड ने  अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत ,भरपूर अध्ययन और माता-पिता को दिया है । हिमाक्षी के माता-पिता भी अपनी बेटी की इस सफलता से बहुत खुश हैं।

   भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने हिमाक्षी दुग्गड को  इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि "आज हमारे देश में बेटियां खूब आगे बढ़ रही हैं, इस वक्त देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के रूप में एक महिला, देश की बेटी राष्ट्र के सर्वोच्च पद  राष्ट्रपति के पद पर आसीन है ।आज बेटियां पायलट बनकर विमान  उड़ा रही हैं तथा सैनिक और सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा कर रही हैं। वे सेना का फाइटर जेट विमान भी उड़ा कर देश के दुश्मनों का दांत भी खट्टा कर रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है , इसलिए अब हमारे समाज में बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए । आज हमारी बेटी ही बेटे के समान है । मैं सभी माता-पिता, बहनों से यह निवेदन करता हूं कि आप अपनी बेटियों को उनके शिक्षा के  क्षेत्र में उन्हें खूब आगे बढ़ाएं ।क्योंकि बेटी देश का भविष्य है।"