उत्तर भारतीय युवक मंडल द्वारा आचार्य नरेंद्र देव विद्या मंदिर में वट सावित्री पर्व पर वट पूजन का भव्य का आयोजन

उत्तर भारतीय युवक मंडल द्वारा आचार्य नरेंद्र देव विद्या मंदिर में वट सावित्री पर्व पर वट पूजन का भव्य का आयोजन

उत्तर भारतीय युवक मंडल द्वारा आचार्य नरेंद्र देव विद्या मंदिर में वट सावित्री पर्व पर वट पूजन का भव्य का आयोजन

- सैकड़ों उत्तर भारतीय महिलाओं ने वट पूजन कर पति की लंबी उम्र के लिए की प्रार्थना

* संवाददाता...

   बोरीवली : उत्तर भारतीय पंचगानुसार वट सावित्री व्रत के अवसर पर सुहागिनों के वट वृक्ष पूजन के लिए उत्तर भारतीय युवक मंडल द्वारा आचार्य नरेंद्र देव विद्या मंदिर  बोरीवली पश्चिम में वट पूजन की व्यवस्था की गई। इसका लाभ सैकड़ों महिलाओं ने लिया । पारंपरिक पकवानों ठेकुआ और फल-फूलों के साथ विधिवत पूजन कर सुहागिनों ने अपने सुहाग की रक्षा के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर वट सवित्री कथा का पाठ भी किया गया । 

    इस  कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष अमितकुमार झा , मंत्री उमेश तिवारी तथा कोषाध्यक्ष पवन झा ने विशेष प्रयत्न करते हुए आयोजन को सफल बनाया।