पुरुषोत्तम परिवार द्वारा बोरीवली में महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन ...

पुरुषोत्तम परिवार द्वारा बोरीवली में महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन ...

पुरुषोत्तम परिवार द्वारा बोरीवली में महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन ...

_ 151 जोड़ों ने सामूहिक रूप से किया महारुद्राभिषेक

* संवाददाता

      बोरीवली (मुंबई) :    पुरुषोत्तम परिवार द्वारा आज बोरीवली पूर्व के गोपालजी हेमराज स्कूल में महारुद्राभिषेक एवं महापूजा का भव्य आयोजन किया गया। भीमादेवी पीठ के गुरु नरेंद्र देव के आशीर्वाद से कार्यक्रम में 151 जोड़ों ने एक साथ महारुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की।

   इस आयोजन में उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक सुनील राणे, विधायक मनीषा चौधरी, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर किशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेतथा समाजसेवी मानिकचंद यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पुरुषोत्तम परिवार की तरफ से कार्यक्रम के संयोजक आचार्य कन्हैया द्विवेदी, संयोजक पंडित अमृतलाल मिश्र  तथा पंडित विनोद तिवारी (पप्पू) ने आए हुए गणमान्य लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिवभूषण शुक्ला ने किया।