शब्दाक्षर द्वारा हिंदी दिवस को लेकर सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन

शब्दाक्षर द्वारा हिंदी दिवस को लेकर सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन

शब्दाक्षर द्वारा हिंदी दिवस को लेकर सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन.....

* संवाददाता

         मुंबई :  राष्ट्रीय साहित्यिक  संस्था शब्दाक्षर की महाराष्ट्र इकाई के तत्वाधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में मासिक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र के मार्गदर्शन , डॉक्टर कनक लता तिवारी (महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा) के आयोजन एवं प्रदेश साहित्य मंत्री बिट्टू जैन 'सना' के संयोजन में बबीता बिट्टू जैन के निवास, अनिकेत अपार्टमेंट, गोकुल नगर , भिवंडी, जिला ठाणे में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता एन. बी. सिंह "नादान" ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में रवि केडिया "आदिल" एवं रामप्यारे सिंह 'रघुवंशी' (भारतीय जन भाषा प्रचार समिति अध्यक्ष)उपस्थित थे।

    कार्यक्रम का संचालन लाल बहादुर यादव "कमल" ने किया। मासिक काव्य गोष्ठी में उपस्थित सम्माननीय कवि, कवयित्रियों में राहुल सिंह, सीमा त्रिवेदी, मीनाक्षी शर्मा 'पंकज', नंदिता माजी शर्मा, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, अनिल कुमार राही (राष्ट्रीय अध्यक्ष नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान), रमाशंकर यादव, आनंदी सिंह रावत, शारदा प्रसाद दुबे, अधिवक्ता राजीव मिश्रा, दयाराम दर्द फिरोजाबादी, श्रीराम शर्मा, श्रीमती सत्यभामा सिंह और अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम उपस्थित थे । सभी ने अपनी अपनी विधाओं में ओज, श्रृंगार , हास्य के साथ-साथ गीत ग़ज़लों की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

   महाराष्ट्र राज्य की अध्यक्षा कनकलता तिवारी ने हिंदी को प्रोत्साहन देते हुए सभी का सत्कार किया।

    मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि कार्यक्रम संयोजिका बिट्टू जैन ने उपस्थित सभी साहित्यकारों के गले में मणियों की माला पहनाकर उपहार देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शब्दाक्षर गीत एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।