एमसीपी द्वारा मालाड मरीना एनक्लेव में भव्य रक्तदान शिविर व फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन

एमसीपी द्वारा मालाड मरीना एनक्लेव में भव्य रक्तदान शिविर व फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन

एमसीपी द्वारा मालाड मरीना एनक्लेव में भव्य रक्तदान शिविर व फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन

* संवाददाता

        मालाड ( मुंबई ) : देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुंबई-मालाड के सबसे बड़े रेसीडेंटस् कॉम्प्लेक्स मरीना एनक्लेव में मरीना कल्चरल परिवार और यशस्वी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर व फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुंबई के मोदीजी के नाम से प्रसिद्ध विकास महंते और सामाजिक कार्यकर्ता भूषण वाडे ने संयुक्त रूप से किया, जिसमें स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही काॅप्लेक्स के सुरक्षाकर्मियों व सफाईकर्मियों ने भी इस सेवा का लाभ उठाया।

    एमसीपी द्वारा आयोजित इस मेडिकल हेल्थ चेकअप व रक्तदान शिविर में यशस्वी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. केशव शर्मा, डेंटिस्ट डॉ शशांक चौहान, डॉ चिन्मय साहू और हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ब्लड बैंक का विशेष सहयोग रहा।

   मरीना कल्चरल परिवार के सभी सदस्यों ने इस नोबल कार्य के लिए अथक मेहनत कर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया, जिसमें सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिला और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।