मेन कस्तुरबा रोड की पानी की पाइप लाइन को दोगुनी क्षमता का कराने के लिए डॉक्टर नरेंद्र कुमार के प्रयासों को मिलेगी गति ?

मेन कस्तुरबा रोड की पानी की पाइप लाइन को दोगुनी क्षमता का कराने के लिए डॉक्टर नरेंद्र कुमार के प्रयासों को मिलेगी गति ?

मेन कस्तुरबा रोड की पानी की पाइप लाइन को दोगुनी क्षमता का कराने के लिए डॉक्टर नरेंद्र कुमार के प्रयासों को मिलेगी गति ?
_ कॉन्ट्रेक्टर और मनपा के विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग किया कार्य का निरीक्षण 

_कार्य जल्द पूरा करने की मांग की ...


* संवाददाता

       बोरीवली : उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र कुमार ने कस्तूरबा रोड पर पानी के कम दबाव और कई इलाकों में पानी की किल्लत जैसी समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है। महानगरपालिका अधिकारियों से डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा पत्राचार और प्रयासों के चलते मेन कस्तूरबा रोड  की पुरानी 150 एमएम की पुरानी पाइप लाइन को बदलकर वहां 250 एमएम की नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। परंतु यह कार्य,  कांट्रेक्टर बहुत ही धीमी गति से करवा रहा था, अतः डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका के जल विभाग के सहायक अभियंता श्री पवार, सड़क विभाग के उप अभियंता राहुल चव्हाण तथा आर सेंट्रल वार्ड के जल विभाग के श्री चंद्रकांत से संपर्क कर कार्य के बारे में सलाह मशवरा करते हुए पूरी जानकारी ली।

    उन्होंने इन सभी विभागों के महानगरपालिका अधिकारियों के अलावा इस पुरानी पाइप लाइन को बदलने का कार्य कर रहे कांट्रेक्टर को बुलाकर और सबको साथ लेकर संपूर्ण क्षेत्र में हो रहे कार्य का  निरीक्षण किया और जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण कराने की मांग की।

   मेन कस्तूरबा रोड के नागरिकों को सूचित करते डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा है कि यह आवश्यक कार्य पूर्ण होते ही क्षेत्र की पानी की समस्या का हल निकल आएगा और संपूर्ण परिसर को भरपूर पानी मिलेगा। अब इस कार्य में विलंब नहीं होने दूंगा।