सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में कांदिवली में "एक शाम राम के नाम" का भव्य आयोजन 1 जून को

सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में कांदिवली में "एक शाम राम के नाम" का भव्य आयोजन 1 जून को

सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में कांदिवली में "एक शाम राम के नाम" का भव्य आयोजन 1 जून को

- भजन संध्या और श्रीराम भंडारा का आयोजन कर सांसद गोपाल शेट्टी देने जा रहे हैं अपने शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद !

* अमित मिश्रा

     कांदिवली : उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कांदिवली-वेस्ट के सप्ताह मैदान, कमला विहार स्पोर्ट्स क्लब के समक्ष "एक शाम राम के नाम" का भव्य आयोजन 1 जून को शाम 6 बजे से किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित श्री राम नाम की अद्भुत भजन संध्या में प्रख्यात सिंगर फाल्गुनी पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
  बता दें कि इस विशाल आयोजन की रूपरेखा गत सप्ताह बनी थी जब सांसद गोपाल शेट्टी अयोध्या धाम के नव निर्मित राम मंदिर में सपरिवार रामलला का दर्शन करने के बाद वापस मुम्बई वापस लौटे थे । 

    सांसद गोपाल शेट्टी, मुम्बई आते ही अपने शुभचिंतकों, मित्रों और कार्यकर्ताओं से पोईसर जिमखाना में एक बैठक के दौरान मिले। उन्होंने यहां कहा कि अब जब मैं अयोध्याधाम से वापस लौट आया हूँ, मेरी प्रबल इच्छा है कि श्री राम भंडारा का आयोजन कर अपने मित्रों, शुभ चिंतकों और समर्पित कार्यकर्ताओं को एकत्रित करके उनको अपने और अपने परिवार की ओर से धन्यवाद दे सकूं। इसीलिए एक जून को श्री राम भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। 
   कयास लगाया जा रहा है कि सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा आयोजित यह विशाल श्रीराम भंडारा और भजन संध्या की अद्भुत शाम उत्तर मुम्बई के नागरिकों तथा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष होगी।