एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म 'ग़ज़नवी ' का पोस्टर हुआ लांच 

 एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म 'ग़ज़नवी ' का पोस्टर हुआ लांच 

एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म 'ग़ज़नवी ' का पोस्टर हुआ लांच 

-  शानदार फर्स्ट लुक में जानदार अभिनेता हेरम्ब त्रिपाठी आ रहे हैं नजर,  सनोज मिश्रा हैं फ़िल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर


* अमित मिश्रा

     एनाउंसमेंट के साथ ही बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन चुकी सनोज मिश्रा की फिल्म   'ग़ज़नवी' को जल्द से जल्द पर्दे पर देखने का सबका इंतज़ार लगभग खत्म होने को है। दर्शकों को फ़िल्म ' ग़ज़नवी ' देखने के लिए अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इस फ़िल्म के मेकर्स ने फ़िल्म का आकर्षक और बेहद रोमांचक पोस्टर  लांच कर दिया है। पोस्टर में अभिनेता हेरम्ब त्रिपाठी का चुम्बकीय  व लगभग सम्मोहित करता हुआ शानदार लुक दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने की कूवत रखता नजर आ रहा है।

    फ़िल्म ' ग़ज़नवी ' के प्रोड्यूसर हैं सनोज मिश्रा, राजेन्द्र कुमार गुप्ता और राम बाबू गुप्ता, को- प्रोड्यूसर्स हैं आर.के. सिंह व प्रदीप श्रीवास्तव, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं राज दुलार मिश्रा, फ़िल्म के डायरेक्टर हैं बॉलीवुड के ख्यातनाम व चर्चित निर्देशक सनोज मिश्रा , फ़िल्म में  संगीत दिया है अफसर अली ने, डीओपी हैं अभयराज तिवारी, कोरियोग्राफर निर्मल कुमार तथा फ़िल्म में एक्शन शहाबुद्दीन का है।

    फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं  हेरंब  त्रिपाठी ,  राजवीर सिंह, तान्या मिश्रा, आर.के. सिंह, रामेंद्र चक्रवर्ती, आदित्य रॉय, अनिल अंजुनिल तथा दीपक सूठा । फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ की जाएगी।