सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया ' नगरसेवक चषक क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 ' का उद्घघाटन

सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया ' नगरसेवक चषक क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 ' का उद्घघाटन


सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया ' नगरसेवक चषक क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 ' का उद्धघाटन

* अमित मिश्रा

कांदिवली: उत्तर मुम्बई को सुंदर, हरित, बगीचों से युक्त करने की मुहिम के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देना भी उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी का लक्ष्य रहा है। युवाओं व खिलाड़ियों के भी प्रेरणाश्रोत बनते सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने कांदिवली के सह्याद्री नगर, चारकोप में ' नगरसेवक चषक 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता ' का उद्घाटन कर अपनी ठोस मंशा जाहिर कर दी है कि क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करने के लिए वे कितने गंभीर हैं।

 सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर टॉस उडाकर शानदार व तेजतर्रार टीमों के मुकाबले से युक्त इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया ।

 इस अवसर पर महानगर पालिका मुंबई के गट नेता प्रभाकर शिंदे, बाला तावडे, निखिल व्यास, अमर शाह, योगेश पडवल और सभी क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।