पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड और नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन ...

पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड और नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन ...

पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड और नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन ...


* संवाददाता

       कांदिवली : कांदिवली के गणेशनगर परिसर में वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा चारकोप के विधायक योगेश सागर द्वारा पंजीकृत किए गए पात्र लाभार्थियों को
आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण , नवीन मतदाता पंजीकरण व विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

   इस आयोजन का लाभ सैकड़ों नागरिकों और विद्यार्थियों ने उठाया। आयोजन में कमलेश यादव के साथ मंडल अध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े, महामंत्री संजय सिंह, राधेश्याम मंडल , झो.ज.प.चारकोप मंडल अध्यक्ष  दिनेश सिंह तथा अरुण यादव के साथ साथ बिहार प्रकोष्ठ के स्थानीय मंडल अध्यक्ष गोपाल  झा, गणेश एसआरए सोसायटी के दाढी सिंह, वीरू सिंह, पवन पटेल , महिला अध्यक्षा पारूल त्यागी तथा अन्य कार्यकर्ता  व स्थानिक नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।