सीता रामम के नए लुक में मृणाल ठाकुर

सीता रामम के नए लुक में मृणाल ठाकुर

सीता रामम के इस नए लुक में मृणाल ठाकुर की खूबसूरती का जलवा, लग रहीं हैं बेहद हसीन


* बॉलीवुड रिपोर्टर

           मृणाल ठाकुर ऑन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह दिलों को कैद करना जानती हैं। भूमिकाओं की त्रुटिहीन चुनाव व पसंद वाली ये बेहद खूबसूरत अभिनेत्री जल्द ही ' सीता रामम ' में दुलकर सलमान के साथ दिखाई देने वाली हैं।

   तुलसी के हरे रंग जैसी भारतीय पोशाक पहने हुए, मृणाल निश्चित रूप से फिल्म के इस रोमांटिक फर्स्ट लुक में दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

      फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म का फर्स्ट लुक कल रिलीज़ कर दिया  गया है।