आम आदमी पार्टी ने मीरा रोड स्टेशन पर मनाया शहीद दिवस....

आम आदमी पार्टी ने मीरा रोड स्टेशन पर मनाया शहीद दिवस....

आम आदमी पार्टी ने मीरा रोड स्टेशन पर मनाया शहीद दिवस....

* संवाददाता

         मीरा रोड : आम आदमी पार्टी, मीरा भायंदर द्वारा मीरा रोड स्टेशन पर शहीद दिवस मनाया गया और आजादी के लड़ाई में शहीद हुए अमर  शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को सलाम करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए।

   इस अवसर पर उपस्थित आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुखदेव बनबनसी, लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथ कुशवाहा, उपाध्यक्ष दुर्गेश पाल, संजीव अग्रवाल , वेद प्रकाश सिंह, डॉक्टर भास्कर, रोहित चौहान, इर्विन डिमेलो, मनोज यादव और मीडिया प्रभारी  राजेश शर्मा, नीलम आर्नोल, सोनी तिवारी, मधु सिन्हा, अशोक ठाकुर फेरीवाला यूनिट रफीक खान और सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित किया।