इस्कॉन, जुहू आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में शामिल हुए सांसद गोपाल शेट्टी

इस्कॉन, जुहू आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में शामिल हुए सांसद गोपाल शेट्टी

इस्कॉन, जुहू आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा में शामिल हुए सांसद गोपाल शेट्टी

* अमित मिश्रा

     विलेपार्ले :  उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी गत दिनों इस्कॉन , जुहू द्वारा आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए। अत्यंत भव्य रूप से आयोजित इस रथ यात्रा में शामिल होकर सांसद श्री शेट्टी ने भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन किए। 

   उस वक्त सभी दंग रह गए जब सांसद गोपाल शेट्टी ने अत्यंत प्रसन्नता, सनातनी भावना और भक्ति भाव से रथ के मार्ग पर स्वयं झाड़ू लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के " स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत " का संदेश भी दिया और लोगों को इसके लिए  जागरूक और प्रेरित किया।

     इस अवसर पर  सांसद श्री शेट्टी के साथ इस्कॉन, जुहू के मुख्य पुजारी, अन्य भक्तगण तथा जिग्नेश हिरानी उपस्थित थे।