GANESHOTAV : एक्टर कॉमेडियन सुनील पाल के घर श्री गणेश जी की दिव्य मूर्ति का दर्शन करने उमड़ा बॉलीवुड

GANESHOTAV : एक्टर कॉमेडियन सुनील पाल के घर श्री गणेश जी की दिव्य मूर्ति का दर्शन करने उमड़ा बॉलीवुड

GANESHOTAV : एक्टर कॉमेडियन सुनील पाल के घर श्री गणेश जी की दिव्य मूर्ति का दर्शन करने उमड़ा बॉलीवुड


* अमित मिश्रा

        सांताक्रूज  : अपने उत्कृष्ट और शानदार अभिनय तथा अद्भुत और जानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में उतरकर राज करनेवाले कॉमेडी  की दुनिया के रियल बादशाह सुनील पाल के घर पर भी भगवान श्री गणेश जी की भव्य और दिव्य मूर्ति की स्थापना हुई है। 

      अत्यंत मनमोहक तथा पारंपरिक सजावट के साथ स्थापित की गई भगवान श्री गणेश जी की अद्भुत प्रतिमा का दर्शन करने के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा है। सुनील पाल के घर नेताओं , अभिनेताओं और मीडिया जगत के दिग्गजों की भारी भीड़ दर्शा रही है कि जमीन से जुड़े इस हरदिल अज़ीज़ स्टार कलाकार को लोग कितना चाहते और स्नेह देते हैं।

      सुनील पाल , उनकी पत्नी सरिता सुनील पाल तथा दोनों संस्कारी बेटे सरल पाल और प्रबल पाल आगंतुकों का बड़े स्नेह से स्वागत करते हुए भगवान श्री गणेश जी की दिव्य प्रतिमा का दर्शन करा रहे हैं।