काव्यसृजन ने आयोजित किया शिक्षकों का सम्मान समारोह

काव्यसृजन ने आयोजित किया शिक्षकों का सम्मान समारोह

काव्यसृजन ने आयोजित किया शिक्षकों का सम्मान समारोह

* संवाददाता

      मुंबई : ख्यातनाम संस्था काव्यसृजन (पंजी०) ने शिक्षक दिवस निमित्त कई शिक्षकों को "काव्यसृजन शिक्षक रत्न" सम्मान देकर सम्मानित किया। यादव संघ मुम्बई द्वारा संचालित योगिराज श्री कृष्ण विद्यालय में यह आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता लालबहादुर यादव कमल ने की। 

 इस आयोजन की मुख्य अतिथि थीं डॉ. कनकलता तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि थे अवनीश कुमार दीक्षित दिव्य तथा डॉक्टर मिथिलेश पाण्डेय ।

     कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक लालबहादुर यादव कमल, माताप्रसाद शर्मा, विजय बहादुर यादव, अवनीश कुमार दीक्षित दिव्य को "काव्यसृजन शिक्षक रत्न" सम्मान तथा शाल व श्रीफल देकर संस्था ने सम्मानित किया।

   इस अवसर पर काव्यसंध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए महानगर के कुछ चुनिंदा आमंत्रित कवियों ने सुन्दर प्रस्तुति देकरआयोजन को भव्यता प्रदान की।

      कवि पं.शिवप्रकाश जमदग्निपुरी, माताप्रसाद शर्मा, आनंद पाण्डेय केवल, राजेश त्रिपाठी, डॉ. कनकलता तिवारी, अलका जैन आनंदी, विजय बहादुर यादव, रामसागर उपाध्याय, संदीप प्रजापति राजा, एड.राजीव मिश्र, लालबहादुर यादव कमल, बीरेन्द्र कुमार यादव, डॉ. प्रमोद पल्लवित, अवनीश कुमार दीक्षित दिव्य आदि कवियों ने अपनी समसामयिक बहु आयामी रचनाओं से सबको भाव विभोर कर दिया। श्रोताओं ने  तालियों से इन कवियों का खूब उत्साह वर्धन किया।

     अध्यक्षीय उद्बोधन में लालबहादुर यादव कमल ने सभी कवियों की रचनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। मुख्य अतिथियों ने आयोजन की सराहना की। 

    कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र कुमार यादव  ने किया। अंत में विधिक सलाहकार राजीव मिश्र ने सबका आभार प्रकट करते हुए अपने अगले आयोजन 'हिन्दी पखवाड़ा' में स्कूली बच्चों की हिन्दी निबंध और काव्य प्रतियोगिता के बारे में सूचना दी ।