छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक समारोह के आयोजनों में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत

छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक समारोह के आयोजनों में सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत

छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक समारोह के आयोजनों में  सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत

- छत्रपति शिवाजी महाराज के आचार और विचारों पर चलने का सबको दिलाया संकल्प

* अमित मिश्रा

   बोरीवली/दहिसर :  छत्रपति श्री शिवाजी महाराज के 350 वें राज्याभिषेक समारोह के विभिन्न आयोजनों की कड़ी में उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने सर्वप्रथम बोरीवली के राजमाता जिजाऊ चौक पर स्थित राजमाता जिजाऊ की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वन्दन किया। 

   इसके उपरांत दहिसर जाकर छत्रपति श्री शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत वहां उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों को संबोधित किया।

    सांसद गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर कहा कि राजमाता जिजाऊ जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को जन्म दिया और हिंदवी स्वराज की स्थापना के लिए प्रेरित किया। छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना करने में सफलता पाई। उसी हिंदवी स्वराज के आधार पर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना सहित अनेकों हिंदूवादी संगठनों ने देशभर में अप्रतिम और अनवरत कार्य किया है।

    सांसद शेट्टी ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व मे हमारे महान भारत की जो वैभवशाली और गौरवान्वित करने वाली छवि है तो उसके पीछे अगर किसी की प्रेरणा है तो वह छत्रपति शिवाजी महाराज जी ही हैं।

    सांसद शेट्टी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आनेवाले दिनों के लिए आइये संकल्प लें कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आचार और विचारों के आधार पर ही हम सभी लोग जीवन जियेंगे और लोगों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का प्रयास करेंगे।
   सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा दिलाये गए संकल्प को सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने दोहराया और फिर 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जय' और 'राजमाता जिजाऊ की जय' जैसे जयघोषों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा।