इकोफाई की पियाजियो व्हीकल्स के साथ भागीदारी

इकोफाई की पियाजियो व्हीकल्स के साथ भागीदारी

इकोफाई की पियाजियो व्हीकल्स के साथ भागीदारी ....

_ ग्राहकों को फाइनेंसिंग के आकर्षक अवसर करेगी पेश

* बिजनेस रिपोर्टर

        मुंबई, 5 जून : भारत की अपनी तरह की अनोखी और एकमात्र पर्यावरण के अनुकूल एनबीएफसी इकोफाई ने पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लि. (पीवीपीएल) के साथ साझेदारी की है जोकि इटली की दिग्गज ऑटो कंपनी पियाजियो समूह की 100% सब्सिडिएरी, भारत में छोटे व्यावसायिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में सबसे आगे है। इस रणनीतिक भागीदारी का उद्देश्य उन लोगों और संस्थाओं/निगमों को बिना किसी परेशानी के आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो पियाजियो की अत्याधुनिक थ्री-व्हीलर्स ईवी पेशकश से कार्गों और यात्रियों के उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स खरीदना चाहते हैं। पहले वितरित 50 वाहनों के लिए 0% प्रोसेसिंग फीस जैसे ऑफर्स के साथ, पियाजियो व्हीकल्स इकोफाई के यूजर-फ्रेंडली एवं पूरी तरह से डिजिटल फाइनेंसिंग समाधानों का लाभ उठाएगा ताकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 800 वाहनों की डिलीवरी की जा सके। 

इसके साथ ही इस सहयोग से महिला उद्यमियों को ऋण के लिए विशेष तरजीह दी जाएगी और इसके अलावा अंतिम ग्राहक तक डिलीवरी के लिए भारी मात्रा में थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी करने वाले विशाल कैप्टिव खरीदार सेगमेंट को आकर्षित करने का भी लक्ष्य है। इकोफाई इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स जैसे पर्यावरण के अनुकूल एसेट क्लास के लिए आकर्षक वित्तीय समाधान प्रदान करना चाहता है। कंपनी का इरादा नेट ज़ीरो कार्बन भविष्य की दिशा में बदलाव में तेजी लाने के लिए व्यक्तियों और उद्यमियों को सहायता प्रदान करना है।

इकोफाई की को-फाउंडर, एमडी एवं सीईओ राजश्री नांबियार ने कहा, “इकोफाई नेट-जीरो उत्सर्जन के साथ एक स्थाय भविष्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कंपनी के पर्यावरण के नजरिये से एक जागरूक जीवनशैली अपनाने वाले लोगों और छोटे व्यवसायों के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराती है। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स ने पहले ही बाज़ार में 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है और साल 2030 तक इसके 75% तक पहुँचने का अनुमान है, हम इस अनुकूलन में तेज़ी लाने के लिए पियाजियो व्हीकल्स के साथ सहयोग करके उत्साहित हैं।

हमारी भागीदारी का मकसद हमारे ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार किए गए उत्पादों को पेश करना और उन्हें एक बाधारहित ग्राहक अनुभव प्रदान करना है। साथ मिलकर, हम इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का रुख करेंगे और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन इकोसिस्टम में योगदान करने का प्रयास करेंगे।”