छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर शिवसेना ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर शिवसेना ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर शिवसेना ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

* संवाददाता

       भायंदर :  हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मजयंती के शुभअवसर पर विधायक प्रताप सरनाईक के  मार्गदर्शन में शिवसेना मिरा भाईन्दर शहर जिला द्वारा भव्य मोटरसाईंकिल रैली आयोजन किया गया। इस रैली में भारी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी एवं शिवसैनिक शामिल हुये।

   इस विशाल बाइक रैली में मुख्य रूप से जिला प्रमुख राजू भोईर,जिला महिला संगठक निशा नार्वेकर,145 विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह,146 विधानसभा प्रमुख श्री सचिन मांजरेकर, उत्तरभारतीय जिला संगठक श्री विद्याशंकर चतुर्वेदी, राजस्थानी सेल के जिला संगठक कपिल परमार,शिवसेना के नगरसेवक,शहर प्रमुख,विभाग प्रमुख,शाखा प्रमुख समेत भारी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित रहे।  

   रैली का शुभारंभ शिवार गार्डन से होकर कनकिया,मंगलनगर,सिल्वर पार्क,शांति गार्डन, शांति नगर, शांति पार्क,काशीगाँव होकर  रैली काशीमिरा में शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण कर भारी जयघोष के साथ संपन्न हुई।