दहिसर में CC रोड के काम के दौरान पानी की पाइप लाइन फूटी

दहिसर में CC रोड के काम के दौरान पानी की पाइप लाइन फूटी

दहिसर में CC रोड के काम के दौरान पानी की पाइप लाइन फूटी : हजारों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद !

* संवाददाता 

दहिसर (पूर्व) में अशोकवन स्थित  मारुति नगर ( मारुति मॉल के पास ) CC रोड के काम के दौरान पानी की पाइप लाइन अचानक फूट गई। जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

अब देखना ये है कि आज रविवार को छुट्टी के दिन ही युद्धस्तर पर काम करके इस पाइपलाइन को आज ही दुरुस्त किया जाता है या नहीं। अगर ये मरम्मत-कार्य कल पर छोड़ा गया तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना अधिक पानी बर्बाद होकर नालों में बह जाएगा।