नहीं रहे फ्री स्टाइल कुश्ती के पूर्व विश्व चैंपियन !

नहीं रहे फ्री स्टाइल कुश्ती के पूर्व विश्व चैंपियन !

नहीं रहे फ्री स्टाइल कुश्ती के पूर्व विश्व चैंपियन ....


* खेल संवाददाता

           मुंबई : देश के फ्रीस्टाइल कुश्ती के पूर्व विश्व चैम्पियन कमलाशंकर पांडेय का 26 जनवरी की सुबह हार्ट अटैक से दुःखद निधन हो गया।

     भूतपूर्व पहलवान कमलाशंकर पांडेय का जन्म 9 जुलाई 1951 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले ग्राम छिवलहा में हुआ था। वे 72 वर्ष के थे और अपने मुम्बई स्थित निवास में परिवार के साथ रहते थे। उनके दुःखद निधन से भारतीय कुश्ती की एक बड़ी क्षति हुई है। वे भले ही प्रोफेशनल कुश्ती से दूर हो गए थे किंतु अपने गाँव तथा मुम्बई में भी युवा पहलवानों को प्रोत्साहन दिया करते थे।