गोरेगांव स्थित गोकुलधाम में चार दिवसीय "गीता ज्ञान यज्ञ" का भव्य और दिव्य आयोजन 

गोरेगांव स्थित गोकुलधाम में चार दिवसीय "गीता ज्ञान यज्ञ" का भव्य और दिव्य आयोजन 

गोरेगांव स्थित गोकुलधाम में चार दिवसीय "गीता ज्ञान यज्ञ" का भव्य और दिव्य आयोजन ...
_ पूज्य स्वामिनी समतानंद जी का होगा प्रवचन

  * संवाददाता

        गोरेगांव : वेदांत मिशन तथा गोकुल धाम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में "गीता ज्ञान यज्ञ" का भव्य और दिव्य आयोजन किया जा रहा है।

      आयोजन समिति से जुड़ीं अलका जी के अनुसार 1 जून से 4 जून तक होने जा रहे इस गीता ज्ञान यज्ञ के आयोजन में पूज्य स्वामिनी समतानंद जी , गीता अध्याय - 6 ध्यान योग ( आत्म संयम योग ) पर प्रवचन करते हुए विस्तार से उसे परिभाषित करेंगी। सुबह 8 बजे से 9.30 तक तथा शाम 7 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक होनेवाला यह भव्य आयोजन गोरगांव के प्रख्यात कृष्णवाटिका देवस्थान , गोकुल धाम मंदिर बेसमेंट हॉल में होगा। 


   इस संदर्भ में विशेष जानकारी के लिए अलका जी, किशन जी अथवा पवन जी से संपर्क किया जा सकता है।