कांदिवली में "पूर्व सैनिक सम्मान समारोह" का आयोजन हुआ

कांदिवली में "पूर्व सैनिक सम्मान समारोह" का आयोजन हुआ

कांदिवली में "पूर्व सैनिक सम्मान समारोह" का आयोजन हुआ ...

* संवाददाता

   कांदिवली : मुम्बई डिफेंस वेतरन्स के तत्वावधान में तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ सैनिकों, अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए "पूर्व सैनिक सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। 

  इस भव्य आयोजन में उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. योगेश दूबे विशेष रूप से उपस्थित हुए। इन नेताओं ने उत्तर मुम्बई की जनता की ओर से वहां उपस्थित पूर्व सैनिकों और अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए सबको सम्मानित किया।

   कांदिवली पूर्व स्थित ठाकुर कॉम्प्लेक्स के एससीएन हॉल में हुए इस आयोजन में सेना से जुड़कर अपनी सेवाएं देश को देने वाले पूर्व सैनिकों ने अपने रोचक संस्मरण भी सुनाए।

      नेवी से रिटायर्ड हुए कैप्टन शशिकांत मिश्रा ने शहीदों को समर्पित अपनी भावपूर्ण कविता प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल और सारगर्भित संचालन भी पूर्व सैनिक शशिकांत मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत मे पूर्व सैनिक रमेश चन्द्र तथा मदन शर्मा  ने धन्यवाद ज्ञापित किया।