डॉ.मंजू लोढ़ा "महाराष्ट्र गौरव एवॉर्ड" से सम्मानित की गईं

 डॉ.मंजू लोढ़ा "महाराष्ट्र गौरव एवॉर्ड" से सम्मानित की गईं

 डॉ.मंजू लोढ़ा "महाराष्ट्र गौरव एवॉर्ड" से सम्मानित की गईं

*संवाददाता

   मुंबई : देश की प्रख्यात साहित्यकार , समाजसेवी तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को उनकी साहित्यिक और सामाजिक उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें महाराष्ट्र गौरव एवॉर्ड से सम्मानित किया गया।अंधेरी पश्चिम स्थित वेद कुंड थिएटर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी स्मिता ठाकरे उपस्थित थीं।

    कार्यक्रम की आयोजक अनुषा श्रीनिवासन ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।