सांसद गोपाल शेट्टी अयोध्या धाम में रामलला का  दर्शन कर मुम्बई वापस लौटे, श्री राम भंडारा का आयोजन करेंगे 1 जून को

सांसद गोपाल शेट्टी अयोध्या धाम में रामलला का  दर्शन कर मुम्बई वापस लौटे, श्री राम भंडारा का आयोजन करेंगे 1 जून को

सांसद गोपाल शेट्टी अयोध्या धाम में रामलला का  दर्शन कर मुम्बई वापस लौटे, श्री राम भंडारा का आयोजन करेंगे 1 जून को

- पोईसर जिमखाना में गूंजा  "जय श्री राम" 

* अमित मिश्रा

   कांदिवली : उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय  सांसद गोपाल शेट्टी अयोध्या धाम में नव निर्मित प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर में सपरिवार जाकर रामलला की दिव्य मूर्ति का दर्शन करने के बाद मुम्बई लौटते ही कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से मिले। 

   कांदिवली के पोईसर जिमखाना में आयोजित इस विशेष बैठक में सांसद शेट्टी ने विशाल पैमाने पर 1 जून को "श्री राम भंडारा" के आयोजन की घोषणा करते हुए भारी संख्या में सभी को इसमें शामिल होने का स्नेहिल आमंत्रण दिया।
 इस बैठक के दौरान पुरानी यादें ताजा करते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि "वर्ष 1990 में एक उत्साही और समर्पित कार सेवक बनकर मैं पहली बार अयोध्या पहुंचा था। इसके बाद वर्ष 1991 में पुनः वहां जाने और 300 किलोमीटर की पैदल यात्रा तथा गिरफ्तारी के बाद नैनी जेल में ठूंसे जाने की कहानी भी उन्होंने दोहराई। उन्होंने कहा कि इन सारे प्रसंगों की पूर्णाहुति वर्ष 1992 में हुई जब बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था। उसका भी साक्षी बनने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ था।

  सांसद गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि " पार्टी के आदेश का पालन करते हुए राम मंदिर बनने के बाद भी मैं अयोध्या नहीं जा पाया था,  पर जैसे ही महाराष्ट्र में 20 मई को पांचवे चरण के मतदान में आखिरी वोट पड़ा मैंने सपरिवार अयोध्याधाम की राह पकड़ ली और वहां चौथी बार जाने का मेरा सपना साकार हो गया। भगवान श्री राम लला की दिव्य मूर्ति के दर्शन कर मैं अपने भीतर नई ऊर्जा को महसूस कर रहा हूँ। 

  सांसद गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि अब जब मैं अयोध्याधाम से वापस लौट आया हूँ, मेरी प्रबल इच्छा है कि श्री राम भंडारा का आयोजन करके अपने मित्रों, शुभ चिंतकों और समर्पित कार्यकर्ताओं को इस आयोजन में एकत्रित करउनको अपने और अपने परिवार की ओर से धन्यवाद दे सकूं। इसीलिए एक जून को श्री राम भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

   श्री राम भंडारा के संदर्भ में हुई इस औपचारिक बैठक में भारी संख्या में सांसद गोपाल शेट्टी के शुभ चिंतक, मित्र मंडली तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।