Gorakhpur में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी रविकिशन की प्रचार सभा को किया संबोधित

Gorakhpur में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी रविकिशन की प्रचार सभा को किया संबोधित

Gorakhpur में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी रविकिशन की प्रचार सभा को किया संबोधित

* गोरखपुर संवाददाता 

   गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविकिशन शुक्ला के समर्थन में जनता इंटर कॉलेज, बेलवार , खोराबार में एक विशाल प्रचार सभा को संबोधित किया।    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने यहां पर पक्की सड़क और पुल के निर्माण कार्यों की श्रृंखला के साथ-साथ, हर घर में नल की व्यवस्था करवाकर शुद्ध पेयजल नागरिकों तक पहुंचाया है । यहां से माफिया मच्छर को समाप्त कर इंसेफेलाइटिस को भी  खत्म किया है। गोरखपुर ग्रामीण के खोराबार में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भी बन रहा है। गरीबों के बच्चों के लिए सहजनवां में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हो चुका है। बच्चे भी सैन्य अधिकारी बनें, इसके लिए इस वर्ष गोरखपुर में सैनिक स्कूल का हमलोग उद्घाटन करने जा रहे हैं। गोरखपुर में एम्स, फर्टिलाइजर, चीनी मिल, अच्छी ट्रेन और चौड़ी सड़कें भी हैं। अब यहां के लोग प्लेन में बैठकर डेढ़-दो घंटे में गोरखपुर से मुंबई की यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा विकास के लिए अनेकों कार्य आपके समक्ष हैं। ऐसे में मुझे विश्वास है कि यहां के प्रत्याशी रविकिशन को यहां की जनता पुनः जिताएगी।

   मुख्यमंत्री तथा गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पूज्य महाराज महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन को खड़ा किया था, इसलिए गोरखपुर समेत पूरा देश बोलता है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको  लाएंगे। पीएम मोदी के कारण 500 वर्ष बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं। 1 जून को यहां की जनता नया रिकॉर्ड बनाने के लिए मतदान करेगी। 4 जून को आनेवाला परिणाम ऐतिहासिक होगा।
    प्रचार सभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा उम्मीदवार रविकिशन सहित अनेक दिग्गज नेताओं ने संबोधित किया।