बापूजी के शिष्य श्री रामाभाई के सानिध्य में बोरीवली में महासंकीर्तन यात्रा, तुलसी पूजन महोत्सव तथा सत्संग का भव्य आयोजन

बापूजी के शिष्य श्री रामाभाई के सानिध्य में बोरीवली में महासंकीर्तन यात्रा, तुलसी पूजन महोत्सव तथा सत्संग का भव्य आयोजन

बापूजी के शिष्य श्री रामाभाई के सानिध्य में बोरीवली में महासंकीर्तन यात्रा, तुलसी पूजन महोत्सव तथा सत्संग का भव्य आयोजन

* अमित मिश्रा

       बोरीवली : संत आसाराम बापू के अनुयायियों द्वारा बापूजी के शिष्य श्री रामाभाई के सानिध्य में बोरीवली (पश्चिम) में महासंकीर्तन यात्रा, तुलसी पूजन महोत्सव तथा सत्संग का भव्य आयोजन किया गया ।

     प्रख्यात समाजसेवी रविशंकर सिंह द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी बी. डी. सिंह ( पिपासा) और पूर्व नगरसेविका बीना दोशी के सहयोग से आयोजित इस महासंकीर्तन यात्रा की शुरुआत कोरा केंद्र , साईंबाबा नगर ,एस. वी. रोड , बोरीवली-पश्चिम रेलवे स्टेशन के समक्ष एल.टी. रोड से होते हुए जलाराम बापा मंदिर रोड पर आगे बढ़कर इसकी पूर्णाहुति अजंता मॉल के समक्ष स्थित रामलीला मैदान पर हुई।इसके उपरांत मुख्य आयोजन स्थल पर तुलसी पूजन और सत्संग में भारी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया ।

  तुलसी पूजन निमित्त सभी भक्तों को तुलसी का पौधा और प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में मुंबई ,ठाणे  और कल्याण सहित अन्य इलाकों के भी श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे।