भाजपा गुजराती सेल आयोजित बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने उद्घघाटन किया

भाजपा गुजराती सेल आयोजित बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने उद्घघाटन किया

भाजपा गुजराती सेल आयोजित बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने उद्घघाटन किया

* अमित मिश्रा

  भारतीय जनता पार्टी-गुजराती सेल ने बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन सावित्रीबाई फुले उद्यान, महावीर नगर , कांदिवली-पश्चिम में  किया । जिसमें उपनगर की टॉप की क्रिकेट टीमें यहां की शानदार ट्रॉफी के लिए एकदूसरे को चुनौती देते हुए मैदान फतह करने का जी-जान से प्रयास करेंगी।

इस प्रतिष्ठित व उपनगर की शान मानी जानेवाली " भाजपा गुजराती सेल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट "  का विधिवत उद्घघाटन उत्तर मुम्बई के भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया।

उन्होंने उद्घघाटन के उपरांत अपने छोटे से किंतु सम-सामयिक भाषण में 'अच्छे स्वास्थ्य और खेल ' विषय पर ज्ञानवर्धक प्रकाश डाला। युवाओं में जोश भरने वाले उनके भाषण में खेलों के प्रति और अधिक रुझान बढ़ाने की बात भी कही गई। 

 इस अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा टूर्नामेंट मैदान पर आयोजित उद्घघाटन समारोह कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक शिवा शेट्टी, जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, पूर्व नगरसेविका प्रतिभा गिरकर, संजय बाविस्कर और गुजराती सेल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।