महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना कार्ड ,आयुष्मान आभा कार्ड का मालाड में वितरण

महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना कार्ड ,आयुष्मान आभा कार्ड का मालाड में वितरण

महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना कार्ड ,आयुष्मान आभा कार्ड का मालाड में वितरण ...
_ उत्तर मुंबई भाजपा व्यापारी सेल द्वारा उत्कृष्ट आयोजन 

* संवाददाता 

      मालाड : उत्तर मुंबई व्यापारी सेल के अध्यक्ष संकल्प शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी की प्रेरणा और चारकोप के विधायक योगेश सागर के मार्गदर्शन में महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना कार्ड ,आयुष्मान आभा कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

     लोक त्रित बिल्डिंग, मार्वे रोड स्वामीनारायण मंदिर के पीछे, चौकसी हॉस्पिटल के सामने, मालाड पश्चिम में आयोजित इस शिविर का लाभ सैकड़ों स्थानीय नागरिकों को मिला।

  इस अवसर पर उत्तर मुंबई व्यापारी सेल के अध्यक्ष संकल्प शर्मा, श्रीमती सोनल शर्मा , सुरेश रावल, रमेश शेट्टी, बिपिन शर्मा तथा वार्ड क्रमांक 35 के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।