‘भाबीजी घर पर हैं‘ में डिम्पल का किरदार निभाएंगी लीना गोयनका

‘भाबीजी घर पर हैं‘ में डिम्पल का किरदार निभाएंगी लीना गोयनका

‘भाबीजी घर पर हैं‘ में डिम्पल का किरदार निभाएंगी लीना गोयनका

* बॉलीवुड रिपोर्टर

      लीना गोयनका, जोकि विभिन्न टेलीविजन शोज में अपनी अदाकारी के लिये मशहूर हैं, अब एण्डटीवी के कल्ट काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में नजर आयेंगी। वह डिम्पल का किरदार निभायेंगी, जो विभूति (आसिफ शेख) की जिंदगी में उथल-पुथल मचायेगी।

     शो में अपने किरदार ‘डिम्पल‘ के बारे में विस्तार से बताते हुये लीना ने कहा, ‘‘डिम्पल का मेरा किरदार एक शरारती लड़की का है। वह विभूति के चाचा जी (अनूप उपाध्याय) पर डोरे डालने के लिये माॅडर्न काॅलोनी में आती है। हालांकि, यहां आने के बाद अनापेक्षित रूप से मुझे विभूति से ही प्यार हो जाता है। कहानी में आगे, डेविड चाचा एक उर्दू फिलाॅसफर की तरह बर्ताव करने लगते हैं, जिससे हर कोई चिंतित है। चाचाजी को उनके पुराने अवतार में वापस लाने के लिये, प्रेम (विश्वजीत सोनी) विभूति को सलाह देता है कि चाचाजी की जिंदगी में किसी महिला का प्रवेश कराया जाना चाहिये, जो उनसे फ्लर्ट करे। दुर्भाग्य से उनकी योजना उनकी प्लानिंग के हिसाब से काम नहीं कर पाती। इसके बाद, अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) विभूति को सुझाव देती है कि वह डिम्पल के साथ अफेयर करे, जिससे चाचा जी को जलन होगी और वह रिएक्ट करेंगे। इन सबके बीच उस समय एक अनापेक्षित मोड़ आ जाता है, जब डिम्पल के मन में विभूति के लिये प्यार के फूल खिलने लगते हैं।‘‘ 

    ‘भाबीजी घर पर हैं‘ जैसे एक बेहद मशहूर शो में काम करने का मौका मिलने के बारे में बताते हुये लीना ने कहा, ‘‘इस शो का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैं यह शो देखती आई हूं और विभूति के किरदार की हमेशा से ही मेरे दिल में एक खास जगह रही है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इस बेमिसाल शो का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और मैं एक दिन बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता आसिफ शेख जी के साथ काम करूंगी। वह एक बेहद विनम्र अभिनेता हैं और उनसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। उनके साथ सीन्स करने को लेकर मैं शुरूआत में बहुत नर्वस थी, क्योंकि वह एक ऐसे अभिनेता है, जिन्हें देखकर मैं बड़ी हुई हूं और एक बेहद प्रतिष्ठित सीनियर आर्टिस्ट भी हैं। लेकिन उन्होंने मुझे झट से सहज महसूस कराया और पूरे सीन के दौरान मेरी मदद की। आसिफ जी के साथ ही पूरी टीम बहुत फ्रेंडली और सपोर्टिव है। इसमें कोई हैरत की बात नहीं है कि यह सभी लोगों का पसंदीदा शो है, क्योंकि आॅनस्क्रीन और आॅफस्क्रीन दोनों ही जगह इसके कलाकारों की काॅमेडी टाइमिंग एक-दूसरे के साथ कमाल की है। सेट पर माहौल हमेशा ही खुशनुमा बना रहता है और सभी लोग खूब मस्ती करते हैं। हर कोई फ्रेंडली है और हमेशा ही हंसते-मुस्कुराते रहते हैं। यह कहानी काफी मनोरंजक है और मैं इस पर अपने परिवार वालों, जो कभी भी इस शो का कोई एपिसोड मिस नहीं करते, के साथ ही अपने दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘‘ 

    लीना गोयनका को ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के एक और मजेदार एवं मनोरंजक एपिसोड में डिम्पल का किरदार निभाते हुए देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!