Big Boss Ott Season 2 के ओपनिंग एपिसोड का सनी लियोनी बनेंगी हिस्सा

Big Boss Ott Season 2 के ओपनिंग एपिसोड का सनी लियोनी बनेंगी हिस्सा

Big Boss Ott Season 2 के ओपनिंग एपिसोड का सनी लियोनी बनेंगी हिस्सा

_ ग्रैंड लॉन्च में सनी लियोनी होंगी शामिल

* बॉलीवुड रिपोर्टर


               बिग बॉस ओटीटी दोबारा अपने फैंस के लिए सीजन 2 लेकर आ रहा है। शो को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है अपने फेवरेट काँटेस्टेन्ट्स को बिग बॉस हाउस में देखने का। एक्ट्रेस सनी लियोनी को हाल में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के सेट पर देखा गया है जिसकी तस्वीरें चारों ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

    अफवाहों को स्पष्ट करते हुए एक सूत्र ने जानकारी दी है कि "सनी लियोनी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के सेट पर केवल लॉन्च एपिसोड के लिए शूट कर रहीं हैं। वह शो में बतौर काँटेस्टेन्ट भाग नहीं ले रहीं हैं। फैंस शो के लॉन्च एपिसोड को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।"

   सनी फिलहाल अपनी फिल्म कैनेडी के कांन्स फ़िल्म फेस्टिवल और सिडनी फ़िल्म फेस्टिवल में हुई स्क्रीनिंग और उसकी सफलता का जश्न मना रहीं हैं। उनके करैक्टर चार्ली को दुनियाभर के दर्शकों से खूब प्रशंसा मिल रही है। इस करैक्टर ने उन्हें अपने कंफर्ट ज़ोन से हटकर काम करने की चुनौती दी, जिसे उन्होंने बड़ी सहजता से अपनाया और उसपर खरी भी उतरीं। सनी के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में मौजूद हैं।