Bollywood म्यूजिक डायरेक्टर तथा सिंगर राम शंकर को मिला "किशोर गौरव सम्मान 2023"

Bollywood म्यूजिक डायरेक्टर तथा सिंगर राम शंकर को मिला "किशोर गौरव सम्मान 2023"

Bollywood म्यूजिक डायरेक्टर तथा सिंगर राम शंकर को मिला "किशोर गौरव सम्मान 2023"

* अमित मिश्रा

     खंडवा ( मध्य प्रदेश ) : बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तथा सिंगर राम शंकर को स्वर्गीय किशोर कुमार की जन्मस्थली खंडवा में किशोर दा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान "किशोर गौरव सम्मान 2023"  प्रदान किया गया।

  किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच और नगरपालिका निगम द्वारा संयुक्त रूप से  आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक समारोह में राम शंकर को इस अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया।

   इस कार्यक्रम में वन मंत्री विजय शाह, विधायक देवेंद्र वर्मा, मेयर श्रीमती अमृता यादव, एस. पी. सत्येंद्र शुक्ला, किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला तथा प्रदीप जैन सहित भारी संख्या में फिल्म जगत, व्यवसाय जगत, राजनीति तथा प्रशासन के उच्चाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।