आयुर्वेद की आत्मा और पवित्रता को बनाये रखना है : डॉ॰ दिलीप मिश्रा

आयुर्वेद की आत्मा और पवित्रता को बनाये रखना है : डॉ॰ दिलीप मिश्रा

आयुर्वेद की आत्मा और पवित्रता को बनाये रखना है : डॉ॰ दिलीप मिश्रा

* वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार मासूम की विशेष रिपोर्ट

      सोनीपत (हरियाणा ) : आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीन परंपरा है , सनातन संस्कृति है। इसकी आत्मा और पवित्रता को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह कहना है हरियाणा आयुष के लाइसेंस अथॉरिटी डॉ॰ दिलीप मिश्रा का । श्री मिश्रा ने  सोनीपत स्थित हर्ष बेकर्स में आयोजित एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं ।

     बता दें कि जिला आयुष एसोसिएशन द्वारा आयुर्वेदिक मेन्युफेक्चर्स का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था ।  इस सम्मेलन में डॉ॰ दिलीप मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए थे ।

   संस्था के प्रधान राजेन्द्र चौहान व महासचिव निश्चल परुथी , कोषाध्यक्ष यशपाल अरोड़ा ने पुष्प माला पहनाकर डॉ॰ दिलीप मिश्रा व डॉ॰ सतपाल जी का हार्दिक स्वागत किया । 
     डॉ॰ दिलीप मिश्रा ने सभी से रिकॉर्ड व्यवस्थित करने की अपील की । नये नियम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे मेन्युफेक्चर्स की हर संभव , हर समय सहायता करने के लिये तत्पर हैं। लेकिन सभी को नियम - कानून का पालन करना चाहिए ।

   उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक फैक्ट्री का जनवरी और जुलाई माह में निरीक्षण किया जायेगा । डॉ॰ दिलीप मिश्रा ने कहा कि सभी कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ किये जायेंगे। शीघ्र ही सब कार्य ऑनलाइन होने लगेंगे ।

    इस अवसर पर संस्था के प्रधान राजेन्द्र चौहान व महासचिव निश्चल परुथी , कोषाध्यक्ष यशपाल अरोड़ा ,
भारत पासी, जितेंद्र वशिष्ठ , सुनील वशिष्ठ , नरेश शर्मा , दिनेश गोयल, रामकुमार शर्मा , मनोज जैन , मुकेश कुमार मासूम सहित सैकड़ों मेन्युफेक्चर्स व उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।