संजय गांधी नेशनल पार्क विकास मामले में सांसद गोपाल शेट्टी को वन मंत्री का मिला पत्र

संजय गांधी नेशनल पार्क विकास मामले में सांसद गोपाल शेट्टी को वन मंत्री का मिला पत्र

संजय गांधी नेशनल पार्क विकास मामले में सांसद गोपाल शेट्टी को वन मंत्री का मिला पत्र ...
_ सांसद गोपाल शेट्टी के विजन और प्रयासों के लिए वन मंत्री ने की सराहना
_ चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को दिया गया दिशानिर्देश

* अमित मिश्रा

     बोरीवली : हरियाली से आल्हादित और आक्षादित , प्राकृतिक सौंदर्य का अपने दामन में खजाना भरे बोरीवली पूर्व के संजय गांधी नेशनल पार्क के विकास के लिए सतत प्रयासरत और संघर्षशील रहे उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी के भगीरथ प्रयासों को अब लगता है कि सफलता अवश्य मिल जायेगी। सीमेंट कांक्रीट की इमारतों के घने जंगलों के बीच अनोखा कुदरती सौंदर्य अपने आप में समेटे संजय गांधी नेशनल पार्क के पूर्ण विकास और उसकी दशा सुधारने के लिए सांसद गोपाल शेट्टी अपने अनवरत प्रयासों के साथ संबंधित विभागों तक पत्राचार तक ही सीमित नहीं रहे थे बल्कि इस मामले को लोकसभा में भी नियम 377 के अंतर्गत प्रस्तुत कर माननीय सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। सांसद गोपाल शेट्टी की पॉजिटिव रणनीति अंततः सफल हो गई और अब पर्यावरण , वन व जलवायु परिवर्तन एवम् श्रम तथा रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सांसद गोपाल शेट्टी को पत्र भेजकर उनके प्रयासों की सराहना करने के साथ-साथ स्पष्ट उल्लेख किया है कि उनके मंत्रालय ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वाइल्ड लाइफ ( वन विभाग ) के चीफ वार्डन को इस मामले में सभी योग्य और ठोस निर्णय लेकर अमल करने ( नेशनल पार्क के विकास ) के लिए निर्देशित कर दिया है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार को भी विस्तृत सूचना दे दी गई है।

   वन मंत्री के इस पत्र के उपरांत संजय गांधी नेशनल पार्क में इसी मुद्दे पर सांसद गोपाल शेट्टी और वन अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक हुई । इस बैठक में कार्य योजना पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।

  बैठक में सांसद गोपाल शेट्टी के अलावा बोरीवली के विधायक सुनील राणे, चारकोप के विधायक योगेश सागर तथा प्रकाश दरेकर सहित कई अन्य नेता गण उपस्थित थे।