साहस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाकोला में रक्तदान शिविर का आयोजन : 125 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

साहस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाकोला में रक्तदान शिविर का आयोजन : 125 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

साहस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाकोला में रक्तदान शिविर का आयोजन : 125 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

* संवाददाता

      सांताक्रूज : सांताक्रूज़ पूर्व में वाकोला स्थित पाठक टेक्निकल इंस्टीट्यूट में साहस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।शिविर का आयोजन अशोक नवार एवं एड. प्रफुल्ल नवार द्वारा किया गया था।

   इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, लाइफब्लड काउंसिल विनय शेट्टी, रुग्ण मित्र जयप्रकाश नाईक, प्रशांत म्हात्रे, विनोद साडविलकर, रमेश चव्हाण, श्रीविद्या सरवणकर, अमित मोरे, सचिन सालवे, हेमंत नवार, सचिन मयेकर, राकेश पारसेकर, सचिन सगदरे, चंद्रकांत निलय , अमित राऊत, वर्षा वेद उपस्थित थे।

   इसी अवसर पर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से डॉ. नारायण व्यास ने जयपुर फुट का वितरण किया। वीएन देसाई ब्लड बैंक की निशिगंधा साली, पल्लवी ब्लड बैंक के भीमराव काले, डॉ. अन्वीक्षा ब्लड बैंक के देवांग शाह तथा दीपक फाउंडेशन द्वारा शिविर के लिए प्रशंसनीय  योगदान दिया गया।