&TV  सितारों ने बताया भाई दूज पर क्या मिला था यादगार उपहार !

&TV  सितारों ने बताया भाई दूज पर क्या मिला था यादगार उपहार !

&TV  सितारों ने बताया भाई दूज पर क्या मिला था यादगार उपहार !

* बॉलीवुड रिपोर्टर

       भाई-बहन हमारे सबसे पहले साथी, भरोसेमंद राज़दार और सबसे बड़े रक्षक  होते हैं। भाई-बहन के बीच का लगाव उनके सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले जुड़ावों में से एक होता है और भाई दूज इसी बेहतरीन रिश्ते की याद दिलाता है। एण्डटीवी की कलाकार हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कटोरी अम्मा) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी) इस शुभ अवसर को लेकर अपना रोमांच व्यक्त कर रही हैं और भाई दूज पर मिल चुके रोमांचक उपहारों को याद कर रही हैं। 

     ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने बताया, ‘‘मेरा मानना है कि यह त्यौहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है। मुझे भाई दूज पर अपने भाई के आने का बेसब्री से इंतजार है। मैं उसकी चहेती मिठाई, यानि सूजी की खीर बनाकर उसे चैंकाने को लेकर रोमांचित हूँ। इस खीर को बनाना एक परंपरा हो गया है और मिठाइयों के लिये हम दोनों का प्यार इसे ज्यादा मजेदार बनाता है। इतना ही नहीं, अपने प्यार के रूप में वह मुझे हर साल खूबसूरत साड़ियाँ या कुर्तियां उपहार में देता है। कुछ साल पहले भाई दूज के दिन उसने मुझे लाल रंग की एक आकर्षक बनारसी साड़ी दी थी, जो मैं हर बार उसके आने पर पहनती हूँ। मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ कि वह इस साल क्या लेकर आएगा। भाई दूज पर उसकी सोची-समझी कोशिशें हमेशा मेरे दिल को छू जाती हैं। मेरी प्रार्थना है कि हमारा रिश्ता खुशियों, आपसी समझ और असीम प्यार से भरा रहे। सारे भाई-बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएं।’’

    ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी बनीं विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मैं बड़े ही चाव से यह त्यौहार मनाती हूँ और मेरे लिये भाई दूज का मतलब अपनी पसंदीदा मिठाइयों पर टूट पड़ने और उपहारों के लेन-देन से होता है। मेरे परिवार में इस उत्सव के महत्वपूर्ण मायने हैं और इसके लिये हम बहनें अपने भाइयों की आरती करने से पहले उन्हें शक्कर के दाने, पान के पत्ते, उड़द, सुपारी और फल देती हैं। आरती करने और तिलक लगाने के बाद हमारे भाई हमें भाई दूज के खास उपहार देते हैं और फिर हम अपने बड़ों से आशीर्वाद लेते हैं। मुझे अपने भाई का सबसे अच्छा भाई दूज गिफ्ट बड़े प्यार से याद आता है, वह घड़ी, जो मैं अब भी पहनती हूँ। हर साल की तरह मैं उसके कलेक्शन के लिये उसे नये परफ्यूम्स देकर चैंकाती हूँ। रीति-रिवाजों के बाद हम मिलकर खाना खाते हैं और अपने पसंदीदा व्यंजनों का मजा लेते हैं। इस दिन को लेकर मैं बेहद रोमांचित रहती हूं और बेसब्री से इंतजार करती हूँ। सभी भाई-बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएं।’’

     देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!