अंधेरी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन

अंधेरी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन

अंधेरी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन

_बीजेपी नेता अमरजीत मिश्रा ने किया उद्घाटन

* संवाददाता

     मुंबई : अंधेरी (पूर्व) के जे. बी. नगर स्थित गोयनका वाड़ी में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
नानावटी मैक्स अस्पताल, जयपुर प्रवासी संघ, भारत विकास परिषद, पंचायती सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

   शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के मुंबई उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि थे सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी विशाल टिबडेवाल।

  इस चिकित्सा शिविर में 165 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच डा. कपिल राठी, डा. करुणा केडिया, डा. दीनानाथ केडिया, कौशल सेठिया (नानावटी अस्पताल), डा. रिद्धि राठी, डा. नीती डागा द्वारा की गई।

  शिविर में गोपाल खेतान, योगेंद्र राजपुरिया, विशाल टिबडेवाल, लालचंद कोठारी, मधु कोठारी, मधु काबरा, राजेश रूंगटा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश तोदी, रमेश पराशर, मुरारीलाल पोद्दार, हेमलता दम्माणी, सुरेश खंडेलवाल, डाॅ. कपिल राठी, डाॅ. करूणा केडिया, डाॅ. दीनानाथ केडिया विशेष रूप से उपास्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार कृष्ण कुमार राठी की देखरेख में ये चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।