अटलजी को समर्पित 'हस्ताक्षरम्' की शानदार मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

अटलजी को समर्पित 'हस्ताक्षरम्' की शानदार मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

अटलजी को समर्पित 'हस्ताक्षरम्' की शानदार मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न

* संवाददाता

    मीरा रोड : विरंगुला हाल, मीरा रोड पूर्व में हस्ताक्षरम् साहित्यिक संस्था की मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। यह गोष्ठी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर राष्ट्रवादी नेता व कवि अटल बिहारी बाजपेयी को समर्पित रही ।

  गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक व वरिष्ठ कवि श्री लालबहादुर यादव "कमल" ने की तथा संचालन युवा कवि राजेश "अल्हड़ असरदार" ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना में सेवारत युवा कवि राहुल सिंह "ओज" उपस्थित रहे। 

   आनंद पांडे "केवल" द्वारा सरस्वती वंदना के बाद छगन लाल मुथा, श्रीनाथ शर्मा, जाकिर हुसैन "रहबर", प्रमोद " पल्लवित " , अमरनाथ द्विवेदी, राजाराम मिश्रा, संदीप प्रजापति, उदयराज सिंह, सुमन तिवारी तथा इंदू मिश्रा आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। 

    अटल जी को समर्पित गोष्ठी में मुख्य रूप से राष्ट्रवादी रचनाओं के साथ-साथ हास्य, श्रृंगार, भजन जैसी विभिन्न विधा की रचनाओं का पाठ हुआ।

   मुख्य अतिथि राहुल सिंह "ओज" ने अटल जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए ओजस्वी काव्य पाठ किया।अध्यक्ष श्री लालबहादुर यादव "कमल" ने प्रस्तुत रचनाओं  की विवेचना के बाद काव्य पाठ किया जिसमें एतिहासिक गलतियों को उजागर करने का भरपूर प्रयत्न किया गया था।   

    अंत में संयोजक तथा संचालक अल्हड़ असरदार ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को विराम दिया।