संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिलाओं की स्थिति पर आयोजित 67 वें यूनियन कमीशन में कृष्णा तिवारी ने की शिरकत

संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिलाओं की स्थिति पर आयोजित 67 वें यूनियन कमीशन में कृष्णा तिवारी ने की शिरकत

संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिलाओं की स्थिति पर आयोजित 67 वें यूनियन कमीशन में कृष्णा तिवारी ने की शिरकत

* संवाददाता

         भायंदर :  देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन की संयुक्त सचिव श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा न्यूयॉर्क में महिलाओं की स्थिति पर आयोजित "67 वें यूनियन कमीशन" में शिरकत करने का अवसर मिला। भारतीय मूल की 20 महिलाओं के साथ उन्होंने इस कार्यक्रम में भारत की तरफ से अपनी बातें रखी । इस अवसर पर उनके साथ राहुल एजुकेशन के सीओओ उत्सव राहुल तिवारी भी उपस्थित रहे।

   संयुक्त राष्ट्र के इस सेमिनार में विश्व के अनेक देशों के मंत्री, संयुक्त राष्ट्र के राजदूत तथा प्रतिनिधि, विश्व के बड़े एनजीओ के प्रतिनिधि, नामी लेखकों तथा पत्रकारों ने भाग लिया।

    परिचर्चा में इस बात पर विचार किया गया कि विश्व में नवीनीकरण तथा तकनीकी बदलाव लाकर विश्व में किस तरह से लैंगिक समानता लाया जा सकता है और महिलाओं तथा लड़कियों को ताकतवर बनाया जा सकता है।

  भारत की तरफ से बोलते हुए श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी ने कहा कि विश्व में जो महिलाएं आधुनिक तकनीकी तकनीकी सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें बराबरी के स्तर पर लाए जाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए।