मां गायत्री बाल संस्कारशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन

मां गायत्री बाल संस्कारशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन

मां गायत्री बाल संस्कारशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन

* पटना संवाददाता

        पटना : अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में मां गायत्री बाल संस्कारशाला, नवचेतना विस्तार केन्द्र, क्षेम  06 पोस्टल पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन मां गायत्री बाल संस्कारशाला की श्वेता रश्मि ने किया था। इस अवसर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजली सिन्हा ने अपनी टीम के साथ मिलकर करीब  250 लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की और उन्हें दवाइंया भी दीं।
       डा. अंजली सिन्हा ने कहा कि जब भी मौका मिलता है, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करती हूं,  जिससे अबतक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। मेरा उद्देश्य लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। मैं लोगों को सेवाएं देना अपना कर्तव्य मानती हूं। आजकल अधिकतर रोग , हमारी खराब  जीवन शैली , हमारे गलत खानपान और मानसिक तनाव के कारण हो जाते हैं। हम सभी अपनी दैनिक जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव करके अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं।  उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। 

      शिविर के दौरान समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिदगी में नागरिक अनेक बीमारियों का शिकार हो रहे है, ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवानी चाहिए। उन्होंने जांच शिविर में आयी डा. अंजली सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया और  ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐसे शिविरों का लाभ उठाने की अपील की। 
    इस अवसर पर श्वेता रश्मि ने कहा कि "जांच शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना हैं। ऐसे शिविरों से उन लोगों को खासा लाभ मिलता है, जो कि चिकित्सा शुल्क वहन नहीं कर सकते हैं।
    इस अवसर पर डा. अंजली सिन्हा की टीम के सदस्य प्रतिमा कुमारी, रामवचन सिंह, धर्मवीर सिन्हा, सौरभ श्रीनिवास, धर्मेन्द्र कुमार , शीतला सिन्हा (डायटिशियन) मौजूद थे। इनके अलावा मां गायत्री बाल संस्कारशाला टीम के श्वेता रश्मि, शुभम रंजन, माया रानी, नीलिमा सिंह, जानकी देवी,शीला देवी,सुषमा देवी और राजमणि देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।

  शिविर के लाभार्थियों इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डा. अंजली सिन्हा, श्वेता रश्मि ,डा. नम्रता आनंद और मेडिकल टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।