JAI SHRI RAM के जयघोषों के साथ भायंदर में रामलीला आयोजन की भव्य शुरुवात ...

JAI SHRI RAM के जयघोषों के साथ भायंदर में रामलीला आयोजन की भव्य शुरुवात ...

JAI SHRI RAM के जयघोषों के साथ भायंदर में रामलीला आयोजन की भव्य शुरुवात  ...

भगवान श्री राम के पथ पर चलकर सत्य और धर्म को आगे बढ़ाएं : लल्लन तिवारी

* संवाददाता

       भायंदर :  " यदि आज के समय में हमें सत्य और धर्म को बढ़ावा देना है तो हमें प्रभु श्री राम के पथ पर चलना होगा। उनके त्याग और धर्म के लिए किये गये कार्यों से सीख लेकर हम अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए, समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं" मीरा भायंदर रामलीला समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आरएनपी पार्क स्थित राहुल स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कार्यक्रम के प्रमुख संरक्षक तथा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चैयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कहीं।

   15 अक्टूबर से प्रारंभ हुई यहां की रामलीला का समापन 24 अक्टूबर को होगा। प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होने वाली आकर्षक रामलीला में श्री सरस्वती साहित्य कला मंडल सहयोगी संस्था के रूप में अपना योगदान दे रही है।

   उद्घाटन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में समिति के मार्गदर्शक पुरुषोत्तम पांडे, उमाशंकर तिवारी, राहुल एल. तिवारी, शिव बहादुर सिंह, संरक्षक अभय राज चौबे, राजेश पाठक, अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महासचिव बृजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष विद्याधर पांडे, कार्याध्यक्ष शारदा प्रसाद पांडे, संतोष दिक्षित, प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, सुरेश पांडे, उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, शिवकुमार चौबे, राकेश मिश्रा, संगठन सचिव जिलाजीत मिश्रा, सचिव प्रदीप मिश्रा के अलावा कार्यकारी समिति से जुड़े पंडित राकेश मणि त्रिपाठी, राजेश तिवारी, केशव चौबे, एडवोकेट आर जे मिश्रा, भास्कर चौबे तथा हरिओम दरबार समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।