रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद गोपाल शेट्टी ने किया पुरस्कृत 

रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद गोपाल शेट्टी ने किया पुरस्कृत 

रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद गोपाल शेट्टी ने किया पुरस्कृत 

*अमित मिश्रा

         कांदिवली : मुम्बई समाचार तथा बचुभाई सामजी भाई ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर घरेलू रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आकर्षक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए महावीर नगर, कांदिवली वेस्ट के महावीर बैंक्वेट हॉल में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी जिनके हाथों से विजेताओं ने पुरस्कार ग्रहण किया। प्रतियोगिता के आयोजन में दिनेश झाला ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

    रंगोली प्रतियोगिता में चार गुणे चार फुट आकार में अपने घर अथवा परिसर में रंगोली बनाते हुए उसका वीडियो तथा सेल्फी विद रंगोली आयोजकों को भेजना था । जिसके बाद जजों के पैनल द्वारा विजेताओं का चुनाव किया गया।
      प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रथम 10 विजेताओं को पैठणी साड़ी का आकर्षक उपहार रखा गया था । इसके अलावा प्रथम पुरस्कार ₹21000, द्वितीय पुरस्कार ₹15000, तृतीय पुरस्कार ₹11000, चतुर्थ पुरस्कार ₹7500 तथा पांचवा पुरस्कार ₹5100 रखा गया था। जिसे सांसद गोपाल शेट्टी ने अपने हाथों से विजेताओं को देकर उनका हौंसला बढ़ाया तथा उनकी रंगोली कला की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

  प्रतियोगिता में पैठणी साड़ी जीतने का जिन 10 लोगों को श्रेय मिला वे हैं फाल्गुनी चंदू गोढ़किया, डॉ.खुशबू एस. शाह, मनीषा उदानी , पूजा शाह, न्यासा प्रफुल्ल चार्ला, वीणा ताल, किंजल चिंतन ठक्कर , तोरल अल्पेश दोषी, मीता
 दोषी और स्नेहा शाह ।

  प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता रहे राजेंद्र चिंदरकर, दूसरा इनाम जीता भावना नेगांधी ने तीसरा धारा मेहता , चौथा इशिका नरसिंह गोठी तथा पांचवा पुरस्कार संगीता नागर ने जीता।