डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन निमित्त कांदिवली में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा 'बलिदान  दिवस' का आयोजन 

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन निमित्त कांदिवली में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा 'बलिदान  दिवस' का आयोजन 

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन निमित्त कांदिवली में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा 'बलिदान  दिवस' का आयोजन 

* अमित मिश्रा


     भारतीय जनसंघ के संस्थापक-अध्यक्ष, महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक व महान देशभक्त डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के कार्यसम्राट पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने 'डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन व बलिदान दिवस'  का  आयोजन किया । 


 चारकोप विधानसभा वार्ड क्रमांक 31में  आयोजित  बलिदान दिवस के इस वंदन समारोह में ख्यातनाम पूर्व नगरसेवक/मंडल अध्यक्ष श्री दीपक (बाळा) तावडे के हाथों और पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव  तथा कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में जोशीली उपस्थिति में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुवात की गई।

इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने अपने ऐतिहासिक तथ्यों से युक्त , प्रेरक भाषण में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका पुण्य स्मरण किया । श्री कमलेश यादव ने अपने ओजस्वी भाषण में  डॉ. मुखर्जी जैसे महान देशभक्त की अमर गाथा लोगों तक पहुंचाते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर महान देश भारतवर्ष की गरिमा को और भी दैदीप्यमान व परम् आलोकित करने में अपनी भूमिका निभाने की बात उपस्थित लोगों से कही। 


इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक श्री कमलेश यादव, पूर्व नगरसेवक श्री दीपक उर्फ बाळा तावड़े , संजय सिंह (मंडल-महामंत्री), चुन्नीलाल चौहान (मंडल-उपाध्यक्ष), दिनेश सिंह (चारकोप झोपडपट्टी जनता परिषद-अध्यक्ष), गोपाल झा (चारकोप विधानसभा बिहार प्रकोष्ठ - अध्यक्ष), अरूण यादव (वार्ड- महामंत्री), बबली शर्मा एवं मुन्नी जैसवार सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।