डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन निमित्त बोरीवली में 'बलिदान दिवस' का आयोजन

डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन निमित्त बोरीवली में 'बलिदान दिवस' का आयोजन

डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन निमित्त बोरीवली में 'बलिदान दिवस' का आयोजन

* अमित मिश्रा


      भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक व महान देशभक्त डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर  उत्तर मुम्बई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में भाजपा उत्तर मुंबई द्वारा बोरीवली में 'बलिदान दिवस' का आयोजन किया गया। 

 कल सुबह डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक ( बोरीवली) पर एकत्रित होकर उत्तर मुम्बई के भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी, बोरीवली के विधायक श्री सुनील राणे व भाजपा के उत्तर मुम्बई जिलाध्यक्ष श्री गणेश खनकर सहित अनकों पूर्व पार्षदों, भाजपा के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को श्रद्धान्जलि दी और उनका पुण्य स्मरण किया। 

 बता दें कि उत्तर मुम्बई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी की संकल्पना से निर्मित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर प्रतिवर्ष  इस दिन ये भावपूर्ण व प्रेरक आयोजन होता है। 

सांसद श्री शेट्टी ने इस अवसर पर अपने ऐतिहासिक तथ्यों से युक्त अत्यंत प्रेरक भाषण में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका पुण्य स्मरण किया । सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने अपने ओजस्वी भाषण में  डॉ. मुखर्जी जैसे महान देशभक्त की गाथा लोगों तक पहुंचाते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।  उन्होंने महान देश भारतवर्ष की गरिमा को और भी दैदीप्यमान व परम् आलोकित करने का उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाकर देशहित में अपनी भूमिका निभाते रहने की बात कही। 


 डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृती दिन निमित्त बोरीवली में आयोजित  'बलिदान दिवस' के गौरवशाली आयोजन में सांसद श्री गोपाल शेट्टी , बोरीवली के विधायक श्री सुनील राणे, जिलाध्यक्ष गणेश खनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, पूर्व पार्षद श्री प्रवीण शाह , पूर्व पार्षद विद्यार्थी सिंह, पूर्व पार्षद जगदीश ओझा, पूर्व पार्षद जितेंद्र पटेल,  सत्यप्रकाश (बाबा) सिंह, निखिल व्यास,  गंगाराम जमनानी,  महेश राउत, बोरीवली अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष  नैनेश शाह के अलावा सभी पार्षद, जिला, विधानसभा एवं वार्ड के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।