Actress गीतांजलि मिश्रा की जब क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर से हुई मुलाकात !

Actress गीतांजलि मिश्रा की जब क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर से हुई मुलाकात !

Actress गीतांजलि मिश्रा की जब क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर से हुई मुलाकात !

* रिपोर्टर

  टेलीविजन की चकाचैंध से भरी दुनिया में गीतांजलि मिश्रा ने अपनी अलग पहचान बनाई है। वह एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दबंग दुल्हनिया, राजेश की भूमिका निभा रही हैं। हालांकि यह प्रतिभाशाली अभिनेत्री जब शूटिंग नहीं कर रही होती है, तब अपने शौक को पूरा करने में व्यस्त हो जाती है। वह शौक है क्रिकेट खेलना और देखना! इस खेल के लिये उनका उत्साह पर्दे पर उनकी परफाॅर्मेंस जैसा ही दमदार है। चाहे स्टैण्ड से अपनी चहेती टीम का उत्साह बढ़ाना हो, खेलों के बारे में उत्साह से चर्चा करना हो या क्रिकेट के शौकीन अपने दोस्तों के साथ खेलना हो, क्रिकेट के लिये उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है। इस जुनून के चलते उन्हें अपने पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक, वेंकटेश अय्यर से मुलाकात का खास मौका भी मिला है!

    क्रिकेट को लेकर अपने प्यार के बारे में बताते हुए, गीतांजलि मिश्रा, ऊर्फ राजेश ने कहा, ‘‘एक्टर होने के नाते मेरी जिन्दगी में अक्सर स्क्रिप्ट, सेट और रिहर्सल होती रहती है, लेकिन इस व्यस्तता के बीच क्रिकेट का जुनून मुझे असीम आनंद देता है। मनोरंजन उद्योग की चमक-दमक के बाहर मुझे क्रिकेट के मैदान पर शांति और नई ऊर्जा मिलती है। क्रिकेट खेलना मेरा सिर्फ शौक नहीं है; वह मुझे बेहद पसंद है और मुझे सादगी तथा शुद्धता से जोड़ता है। गेंद और बल्ले की टक्कर से पैदा होने वाली आवाज में कुछ जादू जैसा होता है। टीम के खिलाड़ियों की दोस्ती और स्कोर का पीछा करने या बचाव करने का रोमांच शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। चाहे रविवार की आलस से भरी दोपहर में दोस्तों के साथ कैजुअली खेलना हो या कोई ज्यादा व्यवस्थित मैच रखा जाए, मुझे क्रिकेट खेलने से जो खुशी मिलती है, उसका कोई सानी नहीं है। अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद मैं इसके लिये समय निकाल ही लेती हूँ। यह कसरत या प्रतियोगिता के लिये नहीं है, बल्कि मुझे अपनी पसंद के खेल में खो जाने का जुनून रहता है। क्रिकेट मुझे जमीन से जोड़े रखता है, संतुलन के महत्व की याद दिलाता है और जिन्दगी की छोटी-छोटी खुशियों को मेरी पसंद बनाता है। इसलिये, चाहे मैं कैमरा के सामने रहूं या क्रिकेट का बैट थामूं, एक बात तय रहती है। और वह है इन दोनों के लिये मेरा कभी खत्म न होने वाला जुनून, जो दोनों तरीकों से मुझे संतोष और खुशी देता है।’’ गीतांजलि ने यह भी बताया कि क्रिकेट के लिये उनके जुनून ने किस तरह क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर से उन्हें मिलाया। वह कहती हैं, ‘‘क्रिकेट मुझे हमेशा चैंकाता है और ऐसे ही एक खुशनुमा सरप्राइजेस में से एक था वेंकटेश अय्यर से मिलना। क्रिकेट में उनकी कुशलताएं मुझे हमेशा से पसंद हैं और मैं वही देख रही थी। पिछले साल मुंबई के एक क्रिकेट लीग ट्रेनिंग कैम्प में हमारा आमना-सामना हुआ था। सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि हम दोनों को चाय पसंद है। हम दोनों ने किसी फाइव-स्टार रेस्टोरेंट में जाने के बजाए सड़क किनारे एक चाय की टपरी पर जाना पसंद किया। इससे पता चलता है कि वेंकटेश कितने विनम्र और सहज हैं। मुझे उनका व्यवहार बहुत पसंद आया। मुझे हमेशा ऐसे लोग अच्छे लगे हैं, जो सफल होने के बावजूद जमीन पर रहते हैं और वेंकटेश में यह शानदार खूबी है। मुझे वह समय भी याद है जब मैंने धोनी का खेल देखने के लिए पुणे की विशेष यात्रा की थी।

  गीतांजलि मिश्रा को राजेश की भूमिका में देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!