शिवसेना उत्तर भारतीय सेल  के विभाग प्रमुख नियुक्त किए गए वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत पांडे...

शिवसेना उत्तर भारतीय सेल  के विभाग प्रमुख नियुक्त किए गए वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत पांडे...

शिवसेना उत्तर भारतीय सेल  के विभाग प्रमुख नियुक्त किए गए वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत पांडे...
_ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदान किया नियुक्ति-पत्र

* संवाददाता 

    बोरीवली ( मुंबई ) :  मुंबई के उत्तर भारतीयों में विशेष पैठ रखनेवाले , अत्यंत व्यवहार कुशल और मृदुभाषी समाजसेवी हेमंत पांडे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उत्तर भारतीय सेल का विभाग प्रमुख (कार्यक्षेत्र - विभाग क्रमांक 1 ) नियुक्त किया  है। एक विशेष आयोजन के दौरान नियुक्ति पत्र प्रदान कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हेमंत पांडे  को अपनी शुभकामनाएं दीं और विश्वास प्रकट किया कि उत्तर भारतीय समाज को जोड़ने और पार्टी को विस्तारित करने में श्री पांडे अपनी भूमिका पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे।

   शिवसेना के सचिव भाऊराव मोरे द्वारा हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र में यह विश्वास प्रकट किया गया है कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व संबंधी विचारधारा तथा धर्मवीर आनंद दिघे की सीख के अनुरूप कार्य करते हुए शिवसेना के प्रचार-प्रसार में हेमंत पांडे सक्रिय भूमिका निभाएंगे और शिवसेना को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेंगे। 
   नियुक्ति पत्र प्रदान करने के अवसर पर मागाठाणे के तेजतर्रार विधायक प्रकाश दादा सुर्वे सहित अन्य कई नेतागण उपस्थित थे।
   हेमंत पांडे की इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति होने पर बोरीवलीकरों सहित उत्तर मुंबई के उत्तर भारतीय समाज में हर्ष व्याप्त है। 

   उनकी इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति होने पर बधाई देते हुए उत्तर भारतीय समाज के अग्रज नागरिकों क्रमशः राजाराम चौधरी, मनोज सिंह, नागेन्द्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा,  नागेन्द्र दुबे, सुरंजन सिंह, रागिनी सिंह, स्नेहा पांडे,  अनुजा सिंह, रामा पांडे, अरविंद पांडे, अनिल पटेल,  राकेश तिवारी, विक्रम सिंह,  कांचन तिवारी, विजयशंकर पांडे, राजीव मिश्रा, राजदेव शुक्ला, महानंद शुक्ला, सतीश मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह, मुन्ना पांडे, संतोष मिश्रा तथा रविन्द्र चौबे एवं विभाग क्रमांक 1 के उत्तर भारतीय समाज के सैकड़ों नागरिकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।