सांसद निधि से निर्मित आदिवासी संस्था के कार्यालय का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

सांसद निधि से निर्मित आदिवासी संस्था के कार्यालय का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन

सांसद निधि से निर्मित आदिवासी संस्था के कार्यालय का सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन


* अमित मिश्रा

         मालाड : जननायक बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने अपनी सांसद निधि से मालाड के अक्सा गांव में वाहतुक स्टैंड पर निर्मित आदिवासी संस्था के कार्यालय का उद्घाटन किया।

   इस अवसर पर मुंबई भाजपा सचिव युनुस खान, योगेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील कोली, विशाल भगत, भूषण वड़े, प्रमोद वैती और बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी महिला और पुरुष नागरिक उपस्थित रहे।