संजय गांधी नेशनल पार्क में आदिवासी समाज संग सांसद गोपाल शेट्टी ने भी देखा और सुना "मन की बात"

संजय गांधी नेशनल पार्क में आदिवासी समाज संग सांसद गोपाल शेट्टी ने भी देखा और सुना "मन की बात"

संजय गांधी नेशनल पार्क में आदिवासी समाज संग सांसद गोपाल शेट्टी ने भी देखा और सुना "मन की बात"


* अमित मिश्रा

     बोरीवली : संजय गांधी नेशनल पार्क , बोरीवली पूर्व के भीतर स्थित आदिवासी पाड़ा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  की 100 वीं "मन की बात" के लाइव प्रसारण का विशाल पैमाने पर आयोजन किया गया। हरियाली से आल्हादित और आच्छादित इस आयोजन स्थल की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती थी।

     कुदरत के निराले वरदान प्राप्त संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के बीच हुए आयोजन में " मन की बात" सुनना और देखना बेहद आकर्षक और अविस्मरणीय अनुभव रहा।

   इस आयोजन में केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल की उपस्थिती में  उत्तर मुंबई के संसद रत्न अवार्ड प्राप्त करनेवाले लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिती दर्ज कराई।

   सांसद गोपाल शेट्टी ने आदिवासी समाज के स्त्री पुरुष नागरिकों के साथ "मन की बात" का लाइव प्रसारण देखा। उन्होंने आदिवासी समाज के नागरिकों को संबोधित भी किया।

   इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, सांसद गोपाल शेट्टी,  विधान परिषद के विधायक प्रवीण भाऊ दरेकर, प्रकाश दरेकर, उत्तर मुंबई भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, मागाठाणे के विधान सभा के महासचिव विक्रम शिरीष चोगुले तथा वॉर्ड अध्यक्ष स्वप्निल देसाई सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।