&TV के इन शोज़ में किरदारों के रिश्तों में आनेवाली है दरार !

&TV के इन शोज़ में किरदारों के रिश्तों में आनेवाली है दरार !

&TV के इन शोज़ में किरदारों के रिश्तों में आनेवाली है दरार !

* बॉलीवुड रिपोर्टर


       एण्डटीवी के शो ‘दूसरी माँ‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में किरदारों के बीच रिश्तों में दरार दिखेगी।

   एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ की कहानी के बारे में यशोदा ने बताया, ‘‘सुरेश (सुनील दत्त) अपना पैसा चुराने के लिये पुलिस से कृष्णा (आयुध भानुशाली) को गिरफ्तार करने के लिये कहता है। हालांकि, मालती (अनीता प्रधान) कृष्णा को बचाने के लिये दखल देती है, जिससे आस्था और नुपूर नाराज हो जाती हैं, क्योंकि वे मालती को यह कहते हुए सुन लेती हैं कि दादा-दादी को बेटों से खास प्यार है। यशोदा (नेहा जोशी) उन्हें समझाने की कोशिश करती है कि उन्होंने गलत सुना है और अशोक के जाने के लिये सिर्फ कृष्णा जिम्मेदार नहीं है। कामिनी (प्रीती सहाय) सुरेश के साथ चालाकी करती है, ताकि घर के दो हिस्से हो जाएं, जहाँ एक तरफ य शोदा और उसके बच्चे हों, जबकि दूसरी ओर परिवार के दूसरे लोग, जिससे यशोदा टूट जाए।’’

     एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची (ज़ारा वारसी) और रणबीर (सौम्या आज़ाद) मिलकर हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक) को यह मानने के लिये मजबूर करते हैं कि उनकी उपेक्षा हो रही है और वे एक मनोचिकित्सक को दिखा रहे हैं। राजेश और हप्पू घबरा जाते हैं और उन पर अपना प्यार लुटाने लगते हैं। बाद में उन्हें समझ आता है कि बच्चे अपने शौक पूरे करने के लिये उनके साथ नाटक कर रहे थे। बच्चों को सबक सिखाने के लिये वे उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजने का दिखावा करते हैं।’’

      एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में अंगूरी ने बताया, ‘‘विभूति (आसिफ शेख) और तिवारी (रोहिताश्व गौड़) को अपनी-अपनी पत्नियों के साथ रोमांस करने के अपने मूड पर जलन होती है। टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जै़दी) उन्हें नफरत बाबा की भभूत के बारे में बताते हैं। वे दोनों बाबा से मिलते हैं और अपनी पत्नियों के लिये भभूत लेते हैं। अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) और अंगूरी (शुभांगी अत्रे) अपने पतियों को रोमांटिक डेट से सरप्राइज देने की सोचती हैं, लेकिन गलती से उन पर भभूत पड़ जाती है और वे गुस्सा हो जाती हैं। गुस्से में वह अपने पतियों को घर से बाहर भी निकाल देती हैं।’’ 

_देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!